Hardoi: नवरात्रि के षस्टम दिवश पर श्री हनुमान चालीसा के बाद हुआ सुन्दर कांड का पाठ, श्रद्धालु हुए मन्त्र मुग्द

श्री नव दुर्गा पूजन पंडाल मोहल्ला दिलेरगंज (Mohalla Dilerganj) में षष्टम दिवस श्री हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत महामाई मां कात्यायनी जी के स्वरूप की आरती व मां ज्वाला जी की आरती "सौरभ मिश्रा नीरज (Saurabh Mishra Neeraj)" जिला अध्यक्ष भाजपा हरदोई, डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा (Dr. Satya Prakash Mishra), डॉ विजय पाठक (Dr. Vijay Pathak) व श्री भगवा सुंदरकांड परिवार के सदस्यों द्वारा की गई। कार्यक्रम के अगले क्रम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्री भगवा सुंदरकांड परिवार शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के लगभग 80 सदस्यों के द्वारा एक साथ किया गया। कार्यक्रम में बजरंगबली महाराज जी की महा प्रसादी श्री अनूप पांडे द्वारा की गई।
कार्यक्रम में डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा जी द्वारा लिखित "भक्ति (सीता) की खोज" नामक पुस्तिका का विमोचन "श्री सौरभ मिश्रा नीरज" द्वारा किया गया।
भगवा समिति के प्रमुख "आशीष मिश्रा" ने बताया कि हमारे भगवा परिवार को नवरात्र के समय नवरात्र के समय में पूजन पंडाल में सुंदरकांड पाठ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह उनके व समस्त भगवा परिवार के लिए गौरव की बात है। समिति के संरक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा व बसंत गुप्ता मानव महामंत्री ने सभी भगवा परिवार के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मानू मिश्रा द्वारा श्री भगवा सुंदरकांड परिवार को पंडाल में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम में संजय मिश्रा, रमाकांत मौर्या, अनूप पांडे ,गोपाल त्रिपाठी, प्रेम शंकर गुप्ता ,संजय गुप्ता ,आलोक गुप्ता, सिंदूल मिश्रा ,राजीव बाजपेयी, मंगल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
अखिलेश बाथम